Home News मेघालय में हिंसक झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

मेघालय में हिंसक झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

796
0

शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग के मोत्फ्रान इलाके में गुरुवार की रात पुलिस और उग्र भीड़ के बीच झड़प के बाद कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मोत्फ्रान इलाके के थेम इव मावलोंग (स्वीपर लेन) में रहने वाले स्थानीय लोगों की कल रात शिलांग सार्वजनिक परिवहन सेवा के बसों के चालकों के साथ झड़प हो गयी। उत्तेजित भीड़ मोत्फ्रान में शुकवार तड़के तक जमा रहे और भीड़ थेम इव मावलोंग इलाके में जाना चाहते थे। पूर्वी खासी हिल्स जिला के उपायुक्त पीटर एस दखर ने कहा, “शिलांग शहर (मोत्फ्रान, मावखार तथा आस-पास के इलाकों में) हिंसक झड़पों के बाद कानून और व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए लुमदिएनगिरी थाना क्षेत्र तथा कैटोनमेंट बीट हाउस इलाके में आज सुबह चार बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।” उन्होंने बताया कि शांति भंग हाेने, हिंसा, आगजानी, जान-माल के नुक्सान की आशंका को देखते हुए कर्फ्यू लागू किया गया है।

सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सभी इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। थेम इव मावलोंग इलाके के स्थानीय लाेगों द्वारा कल शाम एक बस कंडक्टर की कथित पिटाई के आरोप के बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच झड़प शुरु हो गयी। हिंसक झड़क को बड़ा स्वरूप अख्तियार करते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति रात में तब और बदत्तर हो गयी जब उत्तेजित भीड़ ने थेम मावलोंग इलाके की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे। भीड़ ने इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरु कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने बताया कि मोत्फ्रान इलाके में झड़प के दौरान हुए पथराव में एक पत्रकार समेत पांच लोग घायल हो गये। इस दौरान तीन पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके पास से पेट्रोल बम तथा कुछ धारदार हथियार भी बरामद किये गये। इस बीच बदमाशों ने शहर के चार अलग-अलग स्थानों पर चार वाहनों में आग लगा दी जिसके बाद शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here