Home News CM ने स्व. चंदूलाल चन्द्राकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर...

CM ने स्व. चंदूलाल चन्द्राकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले- छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा के सपनों को पूरा करना हमारा संकल्प…

20
0

दुर्ग। पूर्व सांसद स्व चंदूलाल चन्द्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई 3 स्थित चंदूलाल चन्द्राकर व्यवसायिक परिसर पहुंच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंदूलाल चन्द्राकर के जीवनी पर भी प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि चंदूलाल चन्द्राकर छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा थे, न सिर्फ वे अच्छे जनप्रतिनिधि थे बल्कि वे एक अच्छे पत्रकार थे, बेहतर खिलाड़ी भी थे, अंतराष्ट्रीय पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष भी रहे और अंतिम तक पत्रकारिता से जुड़े रहे, राष्ट्रीय समाचार पत्र के सम्पादक रहे, खेल पत्रकारिता में उहोने 9 से अधिक ओलंपिक अटेंड किया।

सीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में खंदक की लड़ाई लड़ी गई, उनके न रहने से अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती लेकिन उनके सपने को पूरा करने का काम हम करेंगे, उनके बताए मार्ग पर चलने की हम शपथ लेते हैं।