Home News बिलासपुर : बिना बुलाए व़ैक्‍सीनेशन के लिए पहुंच रहे निजी अस्पताल के...

बिलासपुर : बिना बुलाए व़ैक्‍सीनेशन के लिए पहुंच रहे निजी अस्पताल के स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी…

86
0

बिलासपुर। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ ही कोरोना टीकाकरण में लगे कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं। निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी अपने साथ अपने कुछ कर्मचारी साथियों को भी लेकर टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। उनका नाम पोर्टल में पंजीकरण नहीं होने से उन्हें टीका नहीं लगाया जा रहा। ऐसे में विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी के अलावा निजी अस्पताल के हेल्थ वर्करों को भी टीका लगाने की शुरुआत कर दी है। विभाग एक-एककर निजी अस्पताल का चयन कर वहां के समस्त कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल बुला रहा है। लेकिन निजी अस्पताल के स्टाफ अपने साथ आस-पास स्थित निजी चिकित्सालय के स्टाफ को भी लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोना वैक्सीन लगाने में जुटे कर्मचारी इनका लिस्ट में नाम खोजते रह जाते हैं। बाद में पता चलता है कि वो कर्मचारी दूसरे निजी अस्पताल के हैं, जिनका को-विन पोर्टल में पंजीकरण ही नहीं हुआ है। ऐसे में टीका लगाने में जुटे कर्मचारी उन्हें वापस लौटा रहे हैं। इन सब के कारण जिन कर्मचारियों को नाम वर्तमान स्थिति में टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया उन्हें बेवजह परेशानी हो रही है। सात मिनट में लगने वाले टीके की प्रक्रिया बिना बुलाएं आने वालों से 2० से 25 मीनट पूरी हो रही है। सोमवार को भी जिला अस्पताल के बिना बुलाएं 20 से 25 निजी अस्पताल के हेल्थ वर्करों के आने से वहां टीकाकरण में लगे कर्मचारी परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने जिला टीकाकरण अधिकारी डा .मनोज सैम्युअल को इसकी जानकारी दी। डा. सैम्युअल ने संबंधित निजी अस्पताल के संचालक को फोन कर अपने स्टाफ को जिला अस्पताल से वापस बुलाने कहा।

निजी हेल्थ वर्करों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में अस्पताल चयनीत कर स्टाफ बुलाया जा रहा है। लेकिन जिन्हें नहीं बुलाया जा रहा वे भी आ रहे हैं। ऐसे में व्यवस्था बिगड़ रही है।