Home News प्रदेश में अब तक 28732 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके...

प्रदेश में अब तक 28732 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। इतने टीकाकरण में केवल 0.05% यानी केवल 16 लोगों को ही एडवर्स इफेक्ट के मामले सामने आए…

10
0

प्रदेश में अब तक 28732 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। इतने टीकाकरण में केवल 0.05% यानी केवल 16 लोगों को ही एडवर्स इफेक्ट के मामले सामने आए हैं। उनमें भी ज्यादातर मामलों में हल्के बुखार, हाथों में मामूली सूजन जैसे मामले ही है।

इससे टीके को लेकर भ्रांतियां और झिझक अब धीरे धीरे ही सही खत्म हो रही है। नतीजा यह हुआ है कि रायपुर में 21 जनवरी को सभी बूथ में 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है।

ठीक हूं, लेक्चर दे रहा हूं और मरीज भी देख रहा हूं – 78 की उम्र में टीका, पद्मश्री डाॅ. एटी दाबके की जुबानी
मुझे वैक्सीन लगवाए 8 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। न बुखार न किसी तरह का दर्द। पहले की तरह घर में साइकिलिंग कर रहा हूं, मेडिकल काॅलेज में लेक्चर दे रहा हूं, मरीज देख रहा हूं यानी दिनचर्या में बदलाव नहीं। आधी सदी से डाॅक्टर हूं, इसलिए जानता हूं कि वायरल बीमारी से जुड़ी वैक्सीन से किसी-किसी को हल्का बुखार व सूजन आ सकती है।

लेकिन मुझे और अधिकांश को यह भी नहीं हुआ। इसलिए कोरोना टीके से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर के तौर पर मेरी यही सलाह है कि अगर आपको पहले से कोई बीमारी है, या एलर्जी है तो टीका लगाने से पहले किसी भी डाक्टर से सलाह ले लें, ताकि मेजर साइड इफेक्ट का चांस न हो। जब आपकी बारी आए, टीका जरूर लगवाएं। क्योंकि अब भी कोई ये नहीं बता सकता कि कोरोना आगे क्या हालात पैदा करेगा। इससे सुरक्षित होना ज्यादा जरूरी है।

साइड इफेक्ट न के बराबर, बढ़े वैक्सीन लगवाने वाले – एनएचएम डायरेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला की जुबानी
वैक्सीन के एडवर्स इफेक्ट बिलकुल कम हैं। इस से अब टीकों पर भरोसा बढ़ा है। टीके लगवा चुके सभी डाॅक्टर भी लोगों को संदेश दे रहे हैं कि टीका सुरक्षित है, उन्हें किसी तरह का इफेक्ट नहीं हुआ। इन सबका असर पिछले तीन दिन में देखने को मिला है। बहुत सारे बूथ में जहां वैक्सीनेशन शुरू में 30% से भी कम था, अब 70% के पार हो गया और 100% के आसपास पहुंच रहा है। शेष|पेज 6

इसीलिए सोमवार से वैक्सीनेशन बूथ भी बढाए जा रहे हैं। दरअसल पहले छह सेशन में जो दिक्कतें आईं, उनका माइक्रो लेवल पर रिव्यू कर रहे हैं। अब नया सिस्टम बना दिया है कि जिन्हें टीका लगना है, उन्हें एक दिन पहले फोन पर सूचना दे देंगे। वैक्सीन सुरक्षित है, इसलिए उम्मीद है कि तय समय में पहले चरण के 2.67 लाख लोगों को टीके लग जाएंगे।