Home News बंद से पहले नक्सलियों ने मानपुर, मोहला में बांस डिपो फूंका, पेड़...

बंद से पहले नक्सलियों ने मानपुर, मोहला में बांस डिपो फूंका, पेड़ गिराकर रोका रास्ता, रातभर मचाया उत्पात, देखिए

1029
0

राजनांदगांव जिले के मोहला,मानपुर इलाके मे फिर से नक्सलियों ने ताडव मचाया मोहला थाने के ठीक सामने नक्सलियों ने पानाबरस वन विकास निगम के डिपो को आग के हवाले कर दिया है मानपुर के बसेली मेें बीट 8 के लकड़ी डिपो को भी फूंका नक्सलियों का रातभर उपद्रव कोहका-कोरकोटटी मदनवाड़ा मार्ग में पेड गिराया

Video Player

छह राज्यों में बंद से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने राजनांदगांव के मानपुर, मोहला क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है। गुरुवार अल सुबह नक्सलियों ने मोहला के बांस डिपो में आग लगा दी। जिससे लाखों का बांस जलकर खाक हो गया।

नक्सलियों का उत्पात यही नहीं थमा बांस डिपो में आग लगाने के बाद मानपुर के बसेली में बीट 8के लकड़ी डिपो को भी फूंक दिया। आगजनी की दो घटनाओं में लाखों की इमारती लकड़ी जलकर खाक हो गई।

सड़क में चूने से माओवादियों की हर गतिविधि को जायज ठहराते हुए आम लोगों को भी इसमें शामिल होने कहा है। ग्रामीणों ने बताया कि माओवादी देर रात तक पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाते रहे। बता दें कि छह राज्यों में नक्सलियों ने एक साथ 25 मई को बंद का आह्वान किया है। ऐसे में हिंसक वारदातों को अंजाम देकर वे सुरक्षा व्यवस्था को बड़ी चुनौती दे रहे हैं। इधर सुकमा में आज सुबह नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट किया। जिसकी चपेट में आकर एसआइ शहीद हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here