नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें प्रदेश संगठन की ओर से जनहित में किए जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया।
आपको बता दें इससे पहले पूर्व सीएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी थी।
इस दौरान रमन ने उन्हें कोरोना काल में पार्टी की ओर से जनहित में किए गए कार्यों व प्रदेश संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही जल्द छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित भी किया।