Home News बलौदाबाजार : वेतन नहीं मिलने से परेशान स्वीपर ने लगाई फांसी, CMO...

बलौदाबाजार : वेतन नहीं मिलने से परेशान स्वीपर ने लगाई फांसी, CMO ने कहा- समस्या बताने पर 1 महीने का दिया था सैलरी…

80
0

बलौदाबाजार। नगर पालिका परिषर में एक स्वीपर ने फांसी लगा ली। बाकी स्वीपर्स और परिजन का आरोप है कि कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से वो परेशान था। स्वीपर कर्मचारी गणपत ने नगरपालिका के ऊपर भवन में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मौके पर घटना के समय कर्मचारी और सीएमओ मौजूद नहीं थे, वहीं गणपत के फांसी लगाने से भाटापारा नगर पालिका स्वीपर कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। भत्ता एरिया जैसे कई समस्याएं हैं जो नहीं मिलने से स्वीपर कर्मचारियों को अपना परिवार चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

वहीं सीएमओ का कहना है कि कल यह कर्मचारी मेरे पास आया था और मैंने इन्हें समस्या बताने पर 1 महीने का वेतन दिया था।