रायपुर । CM भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर रवाना हो गए हैं। बस्तर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हमारी पूरी तैयारी है। हम भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि सबको वैक्सीन फ्री में मिले ।
बता दें कि तय कार्यक्रम के मुताबिक CM भूपेश बघेल की कल PM के साथ कोरोना वैक्सीन पर चर्चा होगी।
वहीं नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण मामले पर CM भूपेश बघेल का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि सरकार नगरनार स्टील प्लांट खरीदने के लिए तैयार है। BJP के कहने पर हमने संशोधन भी किया है । छत्तीसगढ़ के BJP नेता अब केंद्र सरकार से इस संबंध में मांग करें।