बिलासपुर। जिले के 320 स्कूलों के लिए व्यवस्थित मोहल्ला क्लास के लिए 4000 टाटपट्टी का आवंटन मिला है। कोरबा, पाली ,कटघोरा,पोड़ी -उपरोड़ा व करतला ब्लाक के स्कूलों में 800-800 टाटपट्टी प्रदान किया जाएगा। आनलाइन के अलावा आफलाइन पढ़ाई को वरीयता देने के लिए यह सुविधा प्रदान की जा रही है। जनवरी माह तक चयनित स्कूलों को टाटपट्टी पहुंचाने के लिए शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है।
कोरोना काल में एक ओर जहां कई स्कूलों में आनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जा रही है। वहीं नेटवर्क की समस्या के चलते मोहल्ला क्लास का सहारा लिया जा रहा है। बैठक के लिए स्कूलों में टाटपट्टी नहीं होने से बच्चों को घर से ही बैठने के लिए व्यवस्था लेकर आना पड़ रहा। इस समस्या से निजात दिलाने स्कूलों में टाटपट्टी दी जा रही।
ज्यादातर स्कूलों में आन लाइन के बजाय मोहल्ला क्लास को ही वरीयता देने की पहल की जा रही है,जिससे बच्चे शिक्षक के सानिध्य में प्रत्यक्ष पढ़ाई कर सकें। कोरोना काल के चलते कई स्कूलों में बाहर से आने वाले प्रवासियों को ठहराया गया था, जिससे टाटपट्टी खराब हो चुके हैं। नई टाटपट्टी मिलने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा।
जिला कार्यालय सामग्री को ब्लाक कार्यालय भेज दिया गया है, जहां से स्कूलों को आवंटित किया जाएगा। पिछले दो साल से स्कूलों में टाटपट्टी का आवंटन नहीं हुआ था।
फरवरी में खुल सकता है स्कूल
माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम रही तो फरवरी माह में स्कूल का संचालन होने की संभावना है। इसके लिए अभी अधिकृत आदेश नहीं आया है, लेकिन जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी दुरूस्त रखने के लिए सभी संकुल प्रभारियों को कहा गया है।
निरीक्षण का अभाव
कोरोना काल में पढ़ाई तुहर दुआर के तहत के तहत कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, शिक्षा विभाग से सतत निरीक्षण नहीं होने से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पढाई नहीं हो रही। अभी भी कई गांवों में शाला प्रबंध समिति का गठन नहीं किया गया है। इससे अभिभावकों में जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है।