Home News राजनांदगांव : जनता से निकटता एवं जवाबदेही मेरी सरकार का सिद्धांत :...

राजनांदगांव : जनता से निकटता एवं जवाबदेही मेरी सरकार का सिद्धांत : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

303
0

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 2003 में मैने छŸाीसगढ़ में सरकार की बागडोर संभाला, तब से मेरा बड़ा सिद्धांत था जनता से निकटता और जवाबदेही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर जनदर्शन, ग्राम सुराज अभियान, नगर सुराज अभियान, लोक सुराज अभियान, किसान महोत्सव, बोनस तिहार, बिजली तिहार जैसे अनेक तरीकों से मैं और मेरी सरकार ने यादा से यादा समय जनता के बीच गुजारा हैं। मैंने तय किया था कि मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे, हमेशा जनता के लिए खुले रहंेगे और मुझे यह कहते हुए खुशी है कि यह सब करने में हम सफल हुए है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज प्रदेश की जनता से वार्तालाप शैली में सीधे मुखातिब करने के उद्देश्य से माह के प्रत्येक दूसरे रविवार को प्रसारित की जाने वाली मासिक रेडियोवार्ता ‘रमन के गोठ’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आज 13 मई 2018 को आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित की जाने वाली ‘रमन के गोठ’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की जनता से 33वीं बार मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने राज्य सरकार द्वारा शनिवार 12 मई से प्रारंभ की गई विकास यात्रा को राज्य सरकार की इसी जवाब देही की एक जीती-जागती मिसाल बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने यह तय किया है कि जो कहेगें वो करेंगे और किया है, उसकी पूरी जिम्मेदारी लेगें। हमने जनता से पुछकर जनता की उम्मीदों, आकांक्षाओं को जान और समझकर विकास के काम किए हैं। इस लिए हमारा कार्यकाल पूरा होने लगता है, तो हम जनता का सामना करने का साहस रखते है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा 12 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा और दूसरा चरण 16 अगस्त से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगा। विकास यात्रा के दौरान मैं आबादी क्षेत्रों का दौरा खुले वाहन से दैरा करूंगा, जिसे एक रथ का रूप दिया गया है। इस रथ में यह सुविधा बनाई गई है कि खुले में खड़े होकर जनता से रूबरू हो सकूं। यह विकास यात्रा हर जिले में जाएगी। कस्बों और छोटी बसाहटों में स्वागत सभा होगी तथा बड़ी बसाहटों व जिला मुख्यालय में आमसभा होगी। यात्रा के दौरान बड़े पैमाने पर लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम भी होंगे। जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उनका लाभ जनता को मिले और जो कार्य मंजूर हो चुके हैं, उनका शिलान्यास हो जाए। जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा की शुरूआत दंतेवाड़ा से करने के मायने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों के आदर्शों पर चलते हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि छŸाीसगढ़ में दक्षिण बस्तर के विकास को सर्वाधिक प्राथमिकता प्राथमिकता देने की हमारी रणनीति शुरू से रही हैं। हमने 14 वर्षों में स्पष्ट नीति, स्पष्ट नजरिया, स्पष्ट योजनाओं और स्पष्ट लक्ष्य के साथ, बस्तर को ऐसे सम्पर्कों से जोड़ा है कि यहे अंचल टापू न रह जाए। आज बस्तर न सिर्फ  छŸाीसगढ़ के अन्य शहरों से बल्कि अन्य पड़ोसी राज्यों से भी शानदार सड़क मार्गों से, बारहमासी वृहद पुलों से जुड़ गया है। बस्तर को रेल मार्ग से जोड़ने और इसका लाभ जनता को दिलाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अभी 14 अप्रैल को बीजापुर प्रवास के समय भानुप्रतापपुर से दुर्ग तक रेल सेवा का शुभारम्भ किया था। इस तरह गुदुम से भानुप्रतापपुर तक रेल लाइन और रेलवे स्टेशन की शुरूआत इस बात का सुखद संकेत है कि आने वाले 3-4 वर्षों में दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेल नेटवर्क पूरा हो जाएगा। इतना ही नहीं बस्तर को नियमित विमान सेवाओं से जोड़ने के लिए जगदलपुर हवाई अड्डे का विकास पूरा हो गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपने प्रसारण में ई-रिक्शा खरीदने वालों को श्रम विभाग के माध्यम से 50 हजार रूपए का अनुदान देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले सभी जिले में ई-रिक्शे के लिए सब्सिडी (अनुदान) का प्रावधान नहीं था। कुछ जिलों में जिला खनिज संस्थान से सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अब हमने श्रम विभाग के माध्यम से कुल लागत की एक तिहाई अर्थात् 50 हजार रूपए की राशि सब्सिडी के रूप में देने की व्यवस्था कर दी है। जिसका लाभ आगे मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने रेडियोवार्ता में राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही ‘बिहान’ परियोजना के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं ने सारे मिथकों को तोड़ दिया है। जो उन्हें सकारात्मक काम करने से रोकते थे या अनावश्यक जंजीरों में जकड़ते थे। डॉ. सिंह ने कहा कि अब तक प्रदेश में एक लाख 24 हजार से यादा महिला स्व-सहायता समूहों का गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत किया जा चुका है। छŸाीसगढ़ सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को आसान और सस्ता ऋण देने का निर्णय लिया है। इसके फलस्वरूप विगत पांच वर्ष में 90 हजार स्व-सहायता समूहों को एक हजार 151 करोड़ रूपए का ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने अपने प्रसारण में सामाजिक, आर्थिक एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यों में महिला स्व-सहायता समूहों को सक्रिय भागीदारी एवं योगदानोें के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल 2018 को बीजापुर प्रवास के संबंध में भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्हांेंने कहा था कि भारत के 101 अभिलाषी जिलों में बीजापुर का सर्वप्रथम स्थान है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली ऐसी है, उन्हें समस्याओं की पहचान और उनके निराकरण के लिए स्पष्ट और समयबद्ध रणनीति अपनाते है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने बीजापुर प्रवास के दौरान शुरूआत किए गये अयुष्मान भारत एवं उनके उद्देश्य एवं महत्व के संबंध में जानकारी दी। नगर निगम राजनांदगांव के सभाकक्ष में आज एमआईसी मेम्बर श्री देवशरण सेन, श्री पारस वर्मा, श्री बलवंत साव, श्री मुकेश धु्रव, कनिष्ठ सभापति मणिभास्कर गुप्ता, पार्षद श्री देवेश देवांगन, सुनिता साहू, देवबŸाी साहू, करूणा ठाकुर, तिलेश्वरी साहू, प्रभारी सदस्य श्री सुनील साहू, श्री शंकर पटेल, नामांकित पार्षद श्री तोरण देवांगन, सुनीता सोनवानी, पूर्ण महापौर श्री अजीत जैन सहित कार्यपालन अभियंता श्री यूके रामटेके एवं गणमान्यजनों ने ‘रमन के गोठ’ कार्यक्रम सुनकर सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here