Home News छत्तीसगढ़ : एसीएस स्वास्थ्य समेत प्रदेश में 1337 नए संक्रमित मिले, 15...

छत्तीसगढ़ : एसीएस स्वास्थ्य समेत प्रदेश में 1337 नए संक्रमित मिले, 15 मरीजों की मौत…

13
0

प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु पिल्लई काेराेना पाॅजिटिव हाे गईं हैं। बुधवार को प्रदेश में 1337 संक्रमित मिले हैं, जिनमें रायपुर के 206 संक्रमित शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत भी हुई है। एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घटते हुए 15635 के करीब पहुंच गई है। इस माह की शुरुआत में प्रदेश में 19 हजार से ज्यादा कोरोना सक्रिय मरीज थे। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के डाटा विश्लेषण के मुताबिक दिसंबर के महीने में कोरोना मौत में एक बार फिर नया ट्रेंड देखा जा रहा है। पिछले 22 दिन में प्रदेश में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मौतें हुई है, जिसमें 61 प्रतिशत मौतें 40 साल से 70 साल के बीच के कोरोना मरीजों की हुई है। यानी करीब 214 लोगों की मौत इस आयु वर्ग के लोगों की हुई है, जबकि पिछले दो हफ्ते में 21 से 40 साल के बीच कुल चार फीसदी ही मौत हुई है। चिंता की बात ये भी है कि प्रदेश में इस दौरान 17 फीसदी कोरोना मृत्यु 71 से 80 साल के बीच के मरीजों की है। ज्यादातर मरीज कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित रहे हैं।

आयु समूहप्रतिशत
0-50
6- 101
11-200
21-301
31-403
41-5013
51-6021
61-7027
71-8017
81-906