Home News रायपुर : अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए सीखो...

रायपुर : अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए सीखो और कमाओ योजना

300
0

केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘सीखो और कमाओ’ योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्पोकन इंग्लिश और डोक्यूमेंटेशन असिस्टेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी) समुदाय के समस्त युवक-युवती इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण के दौरान दो महीने तक युवाओं को दो हजार रूपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक युवाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड, अंकसूची और बैंक खाते की जानकारी के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देना होगा। इच्छुक युवा राजधानी रायपुर के डी.के.एस.भवन पुराना नर्सेस हॉस्टल में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में संपर्क कर सकते हैं, जहां उन्हें इस योजना के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here