Home News नगर निगम की बड़ी लापरवाही, बदमाश की प्रापर्टी पर करनी थी कार्रवाई,...

नगर निगम की बड़ी लापरवाही, बदमाश की प्रापर्टी पर करनी थी कार्रवाई, लेकिन नगर निगम ने गलत…

9
0

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। माफिया पर कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी एक निर्दोष रहवासी का मकान तोड़ने पहुंच गए ।

नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों ने गलत मकान को चिन्हित कर लिया था। जानकारी के मुताबिक नगर निगम को जुआ चलाने वाले मंजुम का मकान तोड़ना था, जिसके लिए अन्य रहवासी का मकान चिन्हित कर पुलिस को भेजा गया था।

सच्चाई सामने आने के बाद मकान तोड़ने आई पुलिस टीम और नगर निगम की गैंग उल्टे पांव वापस लौट गई है। अच्छी बात है कि नगर निगम ने अपनी गलती मान ली है, अब रिकॉर्ड टटोलने की बात अधिकारियों ने कही है।