Home News किसान की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक...

किसान की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे सरगुजा, परिजनों से करेंगे मुलाकात…

12
0

अंबिकापुर। किसान की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सरगुजा पहुंचे हैं। यहां मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी लेंगे।

बता दें कि किसान की मौत कीटनाशक पीने से हुई थी। बताया गया कि ट्रैक्टर का लोन नहीं चुका पाने के चलते वह परेशान था। जिसके बाद सुसाइड कर लिया।

दूसरी ओर जिला प्रशासन ने इन बतों को इंकार किया है। दावा किया है कि शराब के नशे में विवाद के बाद किसान ने कीटनाशक पिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं आज सच्चाई जानने नेता प्रतिपक्ष परिजनों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।