रायपुर। कोरोना काल में जब कई राज्यों में विकास कार्य ठप रहे। वहीं इस दौर में भूपेश सरकार ने रायपुर की जनता को कई बड़ी सौंगातें दी। बूढ़ातालाब का हाईटेक सौंदर्यीकरण हुआ है, कुल मिलाकर दो सालों में भूपेश बघेल की विकासवादी कार्ययोजनाओं से शहर में विकास की बयार बही है । वहीं आज दो साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार “बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के” नारे के साथ जनता के सामने रख रही है।
ये है रायपुर का बूढ़ा तालाब। रंगीन रोशनी से नहाया बूढ़ा तालाब अब पूरी तरह जवान हो गया है। ये कमाल हुआ है भूपेश सरकार के विकास के सपने और महापौर एजाज ढेबर की प्लानिंग से। जिन्होंने कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में बूढ़ा तालाब को शहर का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल बना दिया है।
हाईटेक सौंदर्यीकरण में 12 करोड़ खर्च कर देश के सबसे बड़े फाउंटेन के साथ लेजर शो, रंग.बिरंगी लाइटें, म्यूजिकल फाउंटेन, टनल फाउंटेन और विशाल प्रवेश द्वार बनाया गया है। तालाब से सटी जर्जर सड़क को नागरिकों के लिए खूबसूरत पाथ-वे बना दिया गया है । स्वामी विवेकानंद प्रतिमा तक पहुंचने के लिए फ्लोटिंग डेक, ओपन जिम इक्यूपमेंट, चिल्ड्रन पार्क के अलावा नौकायान का भी आनंद लोग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों की शुरूआत अब हो चुकी है, जो थमने वाली नहीं है। राजधानी रायपुर देश का सबसे सुंदर शहर बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।