जयपुर। राजनीति में सब कुछ संभव है। सियासी दुश्मन मौका मिलते ही दोस्त बनने में देर नहीं लगाते। ऐसा राजस्थान के डूंगरपुर जिले में हुआ है। यहां हाल ही सम्पन्न हुए राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020 में डूंगरपुर जिला प्रमुख बनाने के लिए भाजपा कांग्रेस के बीच गठजोड़ हो गया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी डूंगरपुर का नया जिला प्रमुख बन गया।

बीटीपी ने गहलोत सरकार से वापस लिया समर्थन
डूंगरपुर जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) को मात देने के लिए भाजपा-कांग्रेस एक हो गए और अपना जिला प्रमुख बना लिया।