नारायणपुर। घोर नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है। कुरुषनार थाना इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। चपेट में आने से आईटीबीपी 53 बटालियन का एक जवान घायल हुआ है।
जवान को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी 53 बटालियन बी कोय कंपनी के जवान सड़क सुरक्षा में लगे थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया। बता दें कि जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर कोसा सेंटर की पहाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट हुआ है।
चपेट में आए घायल जवान को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जिसके बाद जवान को रायपुर रेफर किया गया। इधर नक्सलियों के हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।