कोरिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। वहीं अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री चिरमिरी जाएंगे। जहां सीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से कोरिया दौरे पर है। वहीं आज जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की है। वहीं अब सीएम बलरामपुर के लिए रवाना होंगे।