भोपाल। मध्यप्रदेश में बादल छाने से शनिवार सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। शुक्रवार को झाबुआ में बारिश हुई। इसके बाद भोपाल समेत प्रदेश में 18 से अधिक जगहों पर बारिश हुई। अलीराजपुर और रतलाम के इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में भारी गिरावट लुढ़क गया। जिसके चलते आज कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम बादल छाने और हल्की बारिश होते रहने के आसार हैं। सबसे ज्यादा इंदौर और उज्जैन फिर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल में असर रहेगा। हालांकि बादल रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। भोपाल में बादल के कारण रात का पारा 18 डिग्री पर पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ एक सक्रिय हो रहा है। इसके कारण 14 के बाद तापमान में गिरावट आएगी। अभी तक अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, धार, देवास, भोपाल, रायसेन, टीकमगढ़ और सागर में बारिश हुई।