रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर आज दो और पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बिलासपुर के कोटा थाना में पदस्थ एसआई मिलन सिंह और एएसआई संतोष पात्रे सस्पेंड किया गया है। दोनों के खिलाफ अवैध वन कटाई की जब्ती कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई हुई है।
बता दें कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने हाल ही में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। जिसके तहत अब लगातार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
सोमवार को डीजीपी के निर्देश पर कवर्धा में चौकी प्रभारी बाजार- चारभाटा एसआई गीतांजलि सिन्हा, कॉन्स्टेबल हेमन्त राजपूत और आसिफ खान पर सस्पेंड की कार्रवाई की गई। रुपयों- पैसों के लेनदेन सम्बन्धी ऑडियो वायरल के होने के बाद यह कार्रवाई।