Home News झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल का दो दिवसीय सम्मेलन 21 अप्रैल से

झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल का दो दिवसीय सम्मेलन 21 अप्रैल से

399
0

झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल पोटका की बैठक रविवार को जुड़ी दरबार टांड़ी में की गई। बैठक की अध्यक्षता सिद्धेश्वर सरदार ने की। बैठक में 21 एवं 22 अप्रैल को दरबार टांड़ी में दो दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन के देखरेख एवं सफल संचालन के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में हरिश सिंह भूमिज,बांसती सरदार, मंगल सरदार,सपन सरदार,सपन सरदार(शिक्षक),शंकर सरदार,जयपाल सरदार,सुदर्शन भूमिज,शत्रुघ्न सरदार,रुपाली सरदार, रीना सरदार,जितेन सरदार,युद्धिष्ठिर सरदार,राजू सरदार,जवाहर सरदार,सुखदेव सरदार,उर्मिला सरदार सहित अन्य शामिल हैं। कमेटी ने निर्णय लिया है कि सम्मेलन के पहले दिन वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा, भाषा, संस्कृति, इतिहास को अक्षुण्ण बनाने पर कारगर उपाय,समाज के विकास एवं विस्तार पर मंथन,सहित अन्य मुद्दों पर गंभीर चर्चा कर लक्ष्य तय किए जाएंगे। दूसरे दिन काउंसिल का पुनर्गठन किया जाएगा। सम्मेलन में राज्य के पूर्वी एवं पश्चिम सिंहभूम,सरायकेला खरसावां, दुमका, रांची, बोकारो, धनबाद से लगभग दो सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे। अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here