Home News छत्तीसगढ़ : 12 दिनों बाद एक घर से मिला चोरी हुआ 1...

छत्तीसगढ़ : 12 दिनों बाद एक घर से मिला चोरी हुआ 1 माह 6 दिन का बच्चा, ANM ने बच्चे को लगे टीके के आधार पर की पहचान…

71
0

छत्तीसगढ़। घर से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चिंगनार गांव के एक घर में बच्चे के होने की सूचना मिली थी।

पुलिस की टीम ने बच्चे को घर से बरामद कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के एएनएम ने बच्चे को लगे टीका के आधार पर पहचान की है।

बता दें 1 माह 6 दिन का बच्चे बीते 18 नवंबर से एक घर से चोरी हो गया था। 12 दिनों से परिजन और पुलिस आसपास के गांव में बच्चे की तलाश कर रही थी।  

पुलिस ने आरोपी और बच्चे के माता-पिता के पूछताछ के लिए उरंदाबेडा थाना ले गए हैं।