राजनांदगांव। 20 सूत्रीय क्रियान्वयन की जिला स्तरीय समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम कॉलेज के समय से सक्रिय राजनीति में रहे अल्पसंख्यक समुदाय से अंजुम अल्वी को सदस्य बनाया गया है राज्य शासन द्वारा प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर उक्त आदेश जारी किया । अंजुम अल्वी ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है उस पर वह हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे इस नियुक्ति के आदेश पहुँचते ही उनके मित्रों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।