बिलासपुर। : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी में आदिवासी इंजीनियर पूनम कतलाम की संदिग्ध मौत पर दुख जताते हुए कहा कि इस पूरे घटना के लिये जिम्मदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हो। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में युवा इंजीनियर की संदिग्ध मौत ने कई सवालों को जन्म दिया है। आखिकार किन परिस्थियों में मौत हुई है। पुलिस प्रताड़ना के कारण मौत हुई तो यह बेहद की दुखद और शर्मनाक है। इस पूरे मामले की परिवार के मांग के मुताबिक सूक्ष्मता से जांच की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि आश्रित परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी व आर्थिक मदद किया जाना चाहिए। बता दें कि सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में हत्या की एक वारदात में पुलिस ने विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम को भी तीन अन्य आरोपितों के साथ नामजद किया था।
मंगलवार की सुबह लटोरी अस्पताल में जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई थी। मृतक के स्वजनों का आरोप है सोमवार को ही पुलिस उसे पकड़ कर ले गई थी। पिटाई के कारण ही उसे चोट आई जिससे मौत हुई है। उधर पुलिस का दावा है कि मृतक जूनियर इंजीनियर को लटोरी पुलिस चौकी लाया ही नहीं गया था। विद्युत सब स्टेशन में ही पूछताछ की तैयारी थी तभी जूनियर इंजीनियर ने स्वास्थ्य खराब लगने की जानकारी दी तो उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया गया था। मंगलवार रात को मृतक के शव को विश्रामपुर बस स्टैंड के समीप रखकर स्वजनों के साथ भाजपाइयों ने चक्काजाम भी किया था।