Home News अंबिकापुर जिले के डाकघर में एक मिनट में पेंशनधारी बनवा सकेंगे जीवन...

अंबिकापुर जिले के डाकघर में एक मिनट में पेंशनधारी बनवा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र…

16
0

बिलासपुर। : अंबिकापुर में भारतीय डाक विभाग निरंतर प्रदत्त सेवाओं में विस्तार कर रहा है। इन सेवाओं का लाभ आम लोगों को आसानी से मिले, इसका भी प्रसास किया जा रहा है। डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, बैंकिंग सेवा हो या आधार के माध्यम से किसी भी बैंक से पैसा निकालना हो, आम आदमी के लिए सरल एवं सहज सेवा के रूप में इसकी पहचान है।

जिला मुख्यालय सूरजपुर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुवात डाक विभाग द्वारा आरंभ कर दी गई है, जिसका लाभ जिलेवासियों को मिलना शुरू भी हो चुका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सूरजपुर के अधिकारी सुब्रह्मण्यम आदित्य ने बताया कि डाकघर की विभिन्न सेवाओं के साथ एक और सेवा को जोड़ते हुए विभाग ने अब पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दी है।

अब डाकघर में भी पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। सूरजपुर जिले के डाकघरों में इस सेवा की शुरूआत एक नवंबर से हो चुकी है। जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का चार्ज 70 रुपये है। डाकघर में पेंशनधारी जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर जाएंगे और सिर्फ एक मिनट में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बन जाएगा।

इस सेवा के शुरू होने से जिले में पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। सेवा शुरू होने से पेंशनधारियों को अब जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसी भी बैंक में पेंशनर्स की पेंशन आती है तो वो जीवन प्रमाण पत्र डाकघर में बनवा सकेंगे।

सेवा का लाभ लेने के लिए यह जरूरी

पेंशनर्स के पास पीपीओ नंबर, आधार नंबर और मोबाईल नंबर होना जरूरी है। पोस्टमैन आधार के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे। जो खुद ही पेंशन जारी करने वाले से संबंधित विभाग या बैंक में अपडेट जो जाएगा।

घर पहुंच सुविधा भी

जो डाकघर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने में असमर्थ हैं, उनके लिए डोरस्टेप की सुविधा भी है। इसके लिए पेंशनर्स के किसी परिवार को नजदीकी डाकघर में जाकर इसकी सूचना देनी होगी। इसके बाद डाकघर का कर्मचारी पेंशनधारी के घर जाकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर प्रमाण पत्र जारी करेगा।

ऐसे मिल सकता है डिजिटल सर्टिफिकेट

डिजिटल सर्टिफिकेट पाने के लिए पेंशनरों को एक खास प्रमाण आईडी बनानी होगी, यह विशिष्ट आईडी होती है। यानी हर एक पेंशनर के लिए अलग-अलग होती है। पेंशनर इसे अपने आधार नंबर और बायोमैट्रिक्स का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।

पहली बार इस आईडी को जनरेट करने के लिए पेंशनर स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं। पेंशनभोगी को आधार नंबर, मोबाईल नंबर, पेंषन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) नंबर और पेंशन खाता संख्या के अलावा अंगुली के निशान देने होंगे।

मुख्य डाकघर सहित सभी उपडाकघर में सुविधा शुरू

डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के सूरजपुर के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने कहा कि केन्द्र या राज्य सरकार के पेंशनर को हर वर्ष एक नवंबर से 31 दिसबंर के बीच में जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है, ताकि उन्हे पेंशन मिलती रहे। मुख्य डाकघर समेत सभी 56 उप डाकघरमें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा एक नबवंर से शुरू हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनर्स अपने नजदीकी शाखा डाकघर में ले सकेंगे।