रायपुर। विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर आज सुबह 11 बजे से रायपुर स्थित CM हाउस में मछुआ सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मछुआरों को मोटर साइकिल, सह आइस बॉक्स और 2 मछुआरों को ऑटो सह आइस बॉक्स का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री इस मौके पर 10 मछुआ हितग्राहियों को मछुआ आवास योजना के तहत पहली किस्त की अनुदान राशि का चेक भी देंगे।