Home News छत्तीसगढ़ : JCCJ कोर कमेटी का होगा पुनर्गठन, 2 विधायकों के बगावत...

छत्तीसगढ़ : JCCJ कोर कमेटी का होगा पुनर्गठन, 2 विधायकों के बगावत से बवाल, आज बैठक में लिए जाएंगे अहम फैसले…

29
0

छत्तीसगढ़। मरवाही उपचुनाव के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ यानी JCCJ में बिखराव देखने को मिला। इस स्थिति को लेकर JCCJ आत्मचिंतन कर रही है। आज JCCJ कोर कमेटी की बैठक रखी गई है। बैठक में 7 मुद्दों पर चर्चा होगी।

वहीं JCCJ सुप्रीमो के निर्णय अलग विचार रखने वाले खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह और बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने की तैयारी है। वैचारिक शुद्धिकरण की बात कहते हुए JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है कि पार्टी अब एक निर्णायक मोड़ पर है।

पार्टी में अब जयचंद और मीर जाफरों की जगह नहीं रहेगी। दूसरी ओर देवव्रत सिंह ने अमित जोगी पर सवाल उठाया है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने अमित जोगी को आत्मचिंतन करने की सलाह दी है।