Home News जबलपुर : निजी अखबार “अग्निबाण” के दफ्तर की बिल्डिंग पर चला नगर...

जबलपुर : निजी अखबार “अग्निबाण” के दफ्तर की बिल्डिंग पर चला नगर निगम का हथौड़ा, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कर रहे विरोध…

13
0

जबलपुर। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की  है। शहर के व्यस्तम इलाके में निजी अखबार के दफ्तर पर निगम के अमले ने धावा बोला है।

नगर निगम का अमला निजी अखबार के दफ्तर की बिल्डिंग तोड़ने पहुंचा है। निगम का अमला अतिक्रमण कर इमारत बनाए जाने की दलील दे रहा है।

शहर के बीचों बीच स्थित रसल चौक में कार्रवाई के दौरान हंगामा शुरु हो गया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी मौके पर पहुंच गए हैं। नगर निगम का अमला नाप जोख की कार्रवाई की है। वहीं अमले ने बिल्डिंग के अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।