Home News रीवा : दीवाली की खुशियों के बीच पसरा मातम, दो बाइकों के...

रीवा : दीवाली की खुशियों के बीच पसरा मातम, दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में पति-पत्नी और बेटे सहित 5 की मौत…

11
0

रीवा: जिले के जिरोहा मोड़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि गुरुवार शाम दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में पति—पत्नी और बेटे शामिल हैं। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरोहा मोड़ के पास की है, जहां एक ही गांव के दो परिवार के लोग बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान जिरोहा मोड़ के पास दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत नाजुक है। बताया गया कि एक बाइक में पति-पत्नी और बेटे सवार थे और दूसरी बाइक में पति-पत्नी सहित एक अन्य युवक सवार थे।