Home News बलरामपुर : टीका लगाने के बाद दो माह की बच्ची की मौत,...

बलरामपुर : टीका लगाने के बाद दो माह की बच्ची की मौत, मां ने लगाया गंभीर आरोप…

12
0

बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत बड़की महरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक दो महीने की मासूम बच्ची की मौत टीका लगने के बाद हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि बच्ची को जो टीका लगा था, उसके कारण ही उसकी मौत हुई है।

परिजनों के मुताबिक मंगलवार को बच्ची को गांव के ही आंगनबाड़ी में टीका लगा था। उसके बाद से उसकी तबीयत खराब होने लगी। बच्ची को बुखार आया और फिर धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई।

बच्ची की मां ने बताया कि 2 महीने तक बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ था। ना तो उसे कोई बीमारी थी। ना ही उसे अभी तक सर्दी खांसी बुखार हुआ था। लेकिन टीका लगने के बाद अचानक उसकी तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि बच्ची को गलत टीका लगाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और विवेचना में जुट गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।