बिलासपुर। चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस ने मरवाही में बड़ी जीत का दावा किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि हम 20 हजार प्लस से मरवाही उपचुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं।
कहा कि मरवाही की जनता ने भूपेश सरकार की नीतियों और योजनाओं पर मुहर लगा दिया है। भाजपा और जोगी कांग्रेस के समझौते को मरवाही की जनता नकार रही। बता दें कि जोगी का गढ़ कहे जाने वाले मरवाही विधानसभा में इस बार जोगी परिवार पूरी तरह से बाहर रहा।
वहीं वोटिंग के अंमित समय में जोगी परिवार ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया। जिले लेकर अब बयान-बाजी हो रही है। मरवाही उपचुनाव में भारी मतों से जीत का दावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कर चुके हैं। फिलहाल 10 नवंबर को मतगणना के दिन हार जीत का फैसला हो जाएगा।