छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बुधवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली के ऊपर सड़क काटने और आगजनी करने जैसे मामले दर्ज हैं। जवानों ने उसे भैरमगढ़ क्षेत्र से पकड़ा। वहीं दूसरी ओर उसूर क्षेत्र में जवानों ने नक्सलियों के बनाए स्मारक को ध्वस्त किया है।
भैरमगढ़ थाने से बुधवार को जिला पुलिस बल और DRG की टीम घुड़साकल, टिंडोडी, बिरियाभूमि, उसपरी की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान जवानों को टिंडोडी क्षेत्र में एक नक्सली के होने की सूचना मिली। घेराबंदी कर जवानों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया नक्सली टिंटोडी निवासी आशा राम लेकामी है।
नरसापुर के जंगलों में नक्सली स्मारक तोड़ा
नक्सली आशा पर टिंटोडी से मेन रोड की ओर जाने वाले पुलिया को तोड़ने, 26 अक्टूबर को टिंडोडी रोड निर्माण कार्य में लगे वाहन , मिक्सर मशीन में आगजनी का आरोप है। एक स्थाई वारंट भी लंबित है। वहीं उसूर क्षेत्र में निकली DRG, STF और CRPF जवानों ने नरसापुर के जंगलों में नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया।