श्योपुर । जिले के सलापुरा इलाके में शराब माफिया के आदिवासियों पर हमले के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । गुस्साई भीड़ ने शराब ठेके पर जमकर हंगामा किया। यहां दुकान पर पथराव के बाद आग भी लगा दी। आदिवासियों ने शराब ठेकेदार के चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया, गुस्साई भीड़ ने शराब ठेके पर लाठी डंडों से हमला कर श्योपुर पाली राजस्थान हाइवे पर चक्काजाम भी किया।
चक्काजाम खत्म करने पहुंची पुलिस को विधायक सीताराम आदिवासी ने भी शराब ठेके को हटाने के लिये कहा, पुलिस द्वारा कार्रवाई का अश्वासन देने और ठेकेदार के विरूद्ध मामला दर्ज करने के बाद चक्काजाम खत्म किया गया।
सलापुरा के निवासी शराब ठेकाको हटाने पर अड़े हुए हैं, तो वहीं भाजपा विधायक ने भी स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए शराब ठेका को हटाने की मांग की है।