Home News मरवाही उपचुनाव : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से 4 उम्मीदवार; अध्यक्ष अमित जोगी,...

मरवाही उपचुनाव : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से 4 उम्मीदवार; अध्यक्ष अमित जोगी, पत्नी ऋचा जोगी के अलावा दो और ने नामांकन भरा…

11
0

छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन 19 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) से अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी के अलावा दो और उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। माना जा रहा है कि जाति विवाद के पेंच को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

दरअसल, यह मामला जोगी परिवार के दो प्रमाणपत्रों के विवाद को लेकर है। एक ओर जहां ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र का विवाद है, वहीं अमित जोगी के जन्म प्रमाणपत्र पर अंगुली उठी है। हलफनामे में गलत जानकारी देने के चलते कुछ समय जेल में भी रह चुके हैं। ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को मुंगेली की जिला स्तरीय जांच समिति ने निलंबित कर दिया है।

… तो इनमें से एक हो सकते हैं उम्मीदवार
जोगी परिवार को कहीं न कहीं आशंका है कि उनके प्रमाणपत्र का विवाद मरवाही उपचुनाव में खलल डाल सकता है। इसे देखते हुए पुष्पेश्वरी तंवर और मूलचंद सिंह का भी नामांकन कराया गया है। अगर जोगी परिवार से किसी का पर्चा निरस्त होता है तो दोनों में से कोई एक जोगी कांग्रेस से उम्मीदवार होगा। हालांकि स्थिति 19 नवंबर के बाद स्पष्ट हो जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय से विवाद
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय से ही जाति का पेंच फंसा हुआ है। मरवाही विधानसभा सीट एसटी के लिए आरक्षित है। अजीत जोगी यहां से हमेशा चुनाव लड़ते आए। उनके जाति को लेकर भी चुनौती दी गई। राज्य की समिति ने उनके प्रमाणपत्र को खारिज कर दिया। फिर मामला हाईकोर्ट में लंबित था, लेकिन निधन के बाद वह भी खत्म हो गया।

इन उम्मीदवारों ने दाखिल किया है पर्चा

उम्मीदवार का नामपार्टी
पुष्पा कोर्चेआम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
कृष्ण कुमार ध्रुवइंडियन नेशनल कांग्रेस
रितू पंद्रामगोंडवाना गणतंत्र पार्टी
डॉ. गंभीर सिंहभारतीय जनता पार्टी
उर्मिला मार्कोराष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
शिवप्रसाद भानूभारतीय ट्राइबल पार्टी
वीरसिंह नागेशभारतीय ट्राइबल पार्टी
अमित ऐश्वर्य जोगीजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
ऋचा जोगीजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
पुष्पेश्वरी तंवरजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
मूलचंद सिंजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
लक्ष्मण पोर्तेभारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी
गुलाब सिंह कंवरराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
जयराज सिंह ओट्टीशिवसेना
ओमकरण पोर्तेस्वाभिमान पार्टी
सोनमती सलामनिर्दलीय
प्रताप सिंह भानूनिर्दलीय
अर्पण सिंह पैकरानिर्दलीय
कल्याण सिंह करसायलनिर्दलीय

मरवाही विधानसभा से जुड़ी जानकारी

  • मतदाता : 1 लाख 90 हजार 907
  • महिला मतदाता : 97209
  • पुरूष मतदाता : 93694
  • थर्ड जेंडर मतदाता : 4
  • 2018 की तुलना में इस बार 6886 मतदाताओं की वृद्धि
  • नामांकनपत्रों की जांच : 17 अक्टूबर
  • नाम वापसी : 19 अक्टूबर
  • मतदान : 3 नवंबर
  • मतगणना और नतीजा : 10 नवंबर