Home News मरवाही उपचुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभारी मंत्रियों की बैठक ली,...

मरवाही उपचुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभारी मंत्रियों की बैठक ली, PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल…

11
0

रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा सीट के लिए नामांकन की अंतिम तारीख शनिवार है। ऐसे में नामांकन से पहले सियासी दल अपने-अपने ताकत का प्रदर्शन करने को तैयार है। वहीं चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभारी मंत्रियों की बैठक ली।

मरवाही उपचुनाव प्रभारी मंत्रियों में मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस ने कृष्ण कुमार ध्रुव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं आज प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद शुक्रवार को नामांकन जमा करेंगे।

दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी डा. गंभीर सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसे लेकर प्रदेश के लगभग सभी बड़े भाजपा नेताओं के उपस्थिति में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मरवाही चुनाव के प्रभारी अमर अग्रवाल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल होंगे।