सुकमा। नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि बीजापुर में 25 लोगों को जनअदालत लगाकर मारा गया है, प्रवक्ता ने नक्सली डीवीसी सदस्य विज्जा को भी जनअदालत में मारने की पुष्टि की है।
प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों को पुलिस के लिए काम करने के आरोप में मारा गया है। नक्सलियों के हाथों मारे गए 25 लोगों में 12 लोगों को गोपनीय सैनिक बताया है, 5 लोगों को कोवार्ट और 8 मारे गए लोगों को पुलिस का मुखबिर बताया है।

