Home News रायपुर : मंत्री शिव डहरिया के बयान से भड़की बीजेपी महिला मोर्चा,...

रायपुर : मंत्री शिव डहरिया के बयान से भड़की बीजेपी महिला मोर्चा, बंगले के बाहर…

64
0

रायपुर। बलरामपुर गैंगरेप की घटना को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के अजीबो-गरीब बयान देने के बाद भड़की बीजेपी महिला मोर्चा ने आज प्रदर्शन किया। मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर बंगले के पास जमकर नारेबाजी की।

बीजेपी महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चूड़ियां लेकर पहुंची। इस दौरान बंगले के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं औऱ पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई। भड़की महिलाओं ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की।

उल्लेखनीय है कि मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री शिव डहरिया ने गैंगरेप की घटना को लेकर बयान दिया। मंत्री ने बलरामपुर की गैंगरेप को छोटी घटना बता दिया। जिसके बाद से मंत्री ​डहरिया बीजेपी के निशाने पर आ गए। कई सामाजिक संगठनों ने भी मंत्री के बयान की तीखी आलोचना की है।