Home News अंबिकापुर : पांचवें सत्र के लिए मेडिकल कालेज को 100 सीटों की...

अंबिकापुर : पांचवें सत्र के लिए मेडिकल कालेज को 100 सीटों की मिली मान्यता…

12
0

अंबिकापुर ।  मेडिकल कालेज अंबिकापुर को पांचवें सत्र के लिए 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिल गई है। कमियों को दूर कर लेने का फायदा प्रबंधन को मिला है। मेडिकल कालेज के स्वयं के भवन निर्माण तथा फैकल्टी की कमी को दूर कर लेने से आनलाइन निरीक्षण के पखवाड़े भर के भीतर ही एमसीआइ ने मेडिकल कालेज को प्रवेश की मान्यता दे दी है।

अंबिकापुर में मेडिकल कालेज की स्थापना वर्ष 2016 में की गई थी। पिछले चार सालों में मेडिकल कालेज अंबिकापुर दो बार जीरो इयर घोषित कर दिया गया था। वर्ष 2017 वह वर्ष 2019 में भवन सहित फैकल्टी की कमी को लेकर जीरो इयर घोषित कर देने के बाद प्रबंधन कमियों को दूर करने में लगा हुआ था। वर्ष 2016 के बाद वर्ष 2018 में मेडिकल कालेज को 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति जरूर मिल गई थी, लेकिन यहां व्याप्त कमियां प्रबंधन के लिए भी बड़ी चुनौती थी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल और तत्कालीन तीन तथा वर्तमान डीएमई डा. आरके सिंह की दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रबंधन ने एक-एक कर कमियों को दूर करने का काम किया।

पिछले वर्ष जिन कमियों की वजह से प्रबंधन को 100 सीटों पर प्रवेश देने से एमसीआइ ने मना कर मेडिकल कालेज को जिला घोषित कर दिया था, उन सभी कमियों को इस वर्ष एक लक्ष्य लेकर दूर किया गया। अस्पताल में एमसीआइ के मानक के अनुरूप सुविधाओं का विस्तार हुआ। फैकल्टी की कमी काफी हद तक दूर कर ली गई, भवन निर्माण का काम आरंभ हो गया। पिछले दिनों एमसीआइ ने पांचवे सत्र के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर का अनलाइन निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मान्यता के लिए प्रबंधन की ओर से देने मजबूती से पक्ष रखा सोमवार को सुखद खबर भी आ गई और मेडिकल कालेज अंबिकापुर को एक वर्ष के अंतराल के बाद पांचवें सत्र के लिए मान्यता दे दी गई। 25 और सीटों पर मेडिकल कालेज को प्रवेश की अनुमति मिलने की संभावना है।

पहले सत्र के मेडिकल छात्र 2021 में करेंगे इंटर्नशिप

वर्ष 2016 मेडिकल कालेज अंबिकापुर में 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिली थी। पहले सत्र के मेडिकल छात्रों की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा मार्च 2021 को होगी, उसी समय से हुए इंटर्नशिप करना शुरू कर देंगे एक साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश को अंबिकापुर मेडिकल कालेज से एक सौ डाक्टर मिलेंगे। यह पहला बैच होगा जो स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान देगा।

नए अस्पताल निर्माण की बाधाएं भी दूर

सोमवार का दिन मेडिकल कालेज अंबिकापुर के लिए दोहरी खुशी वाला रहा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि गंगापुर में मेडिकल कालेज अस्पताल निर्माण के लिए जमीन की बाधा भी दूर हो गई है। यहां छात्रावास सहित दूसरे निर्माण कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं परंतु अस्पताल निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हो सका था। जमीन का यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। शासन के पक्ष में फैसला आ जाने के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल भवन का निर्माण की अब तेजी से आरंभ हो सकेगा।

मेडिकल कालेज अंबिकापुर को 100 सीटों में प्रवेश की अनुमति मिल गई है। सभी के समन्वित प्रयास से मेडिकल कालेज में प्रवेश की अनुमति मिल जाने से हम सभी उत्साहित हैं। मेडिकल कालेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सब का प्रयास ऐसे ही जारी रहेगा।