Home News सुकमा जिले के छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत पालेम के किसान इन दिनों...

सुकमा जिले के छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत पालेम के किसान इन दिनों जंगली सूअर से परेशान हैं. परेशान किसान कर रहे जंगली सूअर का शिकार…

14
0

सुकमा जिले के छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत पालेम के किसान इन दिनों जंगली सूअर से परेशान हैं। जंगली सुअर किसानों की फसल को बरबाद कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जंगली सुअर के आतंक से ग्रामीण इस कदर परेशान हैं कि अपने-अपने खेतों की रखवाली करने खेत में मचान बनाकर रतजगा कर रहे हैं। साथ ही पूरे किसान मिलकर जंगलों में जंगली सूअर की तलाश कर उसका शिकार कर रहे हैं। पालेम के किसान देवा, अशोक, बामन, पोज्?ा, विजय आदि ने कहा कि सूअर रात में आकर फसल चौपट कर रहे हैं इसीलिए किसान जंगल जाकर उनका शिकार करने को मजबूर हैं जिससे हमारे खेतों की रक्षा हो सके व फसल बरबाद होने से बच सके।