Home News रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर शहर हुए अनलाक…..

रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर शहर हुए अनलाक…..

3
0

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर के साथ अंबिकापुर में सप्ताहभर से जारी लाकडाउन कुछ शर्तों के साथ खत्म कर दिया गया है। सोमवार की रात से तीनों जिलों को अनलाक कर दिया गया है।

प्रशासन ने इस फैसले के पक्ष में तर्क दिया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लाकडाउन स्थायी समाधान नहीं है। इससे बचने के लिए शारीरिक दूरी, मास्क और समय-समय पर हाथ धोना और सैनिटाइज करना जरूरी है। साथ ही आगाह किया है कि लाकडाउन खत्म हो रहा है कोरोना वायरस नहीं, इसलिए सुरक्षित रहें। हालांकि अभी राज्य के आधा दर्जन से अधिक शहरों में लाकडाउन लागू रहेगा।

लाकडाउन खोलने के साथ ही प्रशासन ने इस बार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन कराने का फैसला किया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई करने के साथ ही कड़ाई करने का आदेश जारी किया गया है। बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सीधे एफआइआर करने का निर्णय लिया गया है।

नहीं टूटी चेन, बढ़ रहे मरीज

राज्य के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए लाकडाउन का फैसला किया गया था, ताकि वायरस के संक्रमण की चेन टूट सके। इसके विपरीत सात दिन के लाकडाउन में पाजिटिव मरीजों की संख्या में कोई खास कमी नजर नहीं आई है। रविवार को कुल 19 मौत के साथ रायपुर में 462 और बिलासपुर में 177 समेत प्रदेश में 2272 मरीज मिले।

अंबिकापुर हर मंगलवार को बंद

अंबिकापुर में दुकानें शाम सात बजे और होटल रात नौ बजे तक खुलेंगे। 29 सिंतबर को छोड़कर इसके बाद हर मंगलवार को लाकडाउन रहेगा।

खुलेगा मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय

रायपुर जिले के अनलाक होने के साथ मंगलवार से नवा रायपुर स्थित मंत्रालय के साथ विभागाध्यक्ष कार्यालयों में भी कामकाज शुरू हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इन सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से अधिकतम एक तिहाई रहेगी।

लाकडाउन के दौरान बड़े शहरों का हाल तारीख रायपुर दुर्ग बिला. अंबि. राज्य मौत 22 सितं. 958 418 83 79 2736 28 23 सितं. 748 292 52 60 2434 07 24 सितं. 410 201 244 68 2272 10 25 सितं. 580 396 218 56 2942 11 26 सितं. 891 313 213 131 3896 23 27 सितं. 462 187 177 46 2272 19 28 सितं. (पाजिटिव मरीजों की संख्या व कुल मौत)