छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती संभाग के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल बैठक 21 सितम्बर को सुबह 11 बजे आयोजित की गई है।
छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश के अनूपपुर में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव को लेकर दोनों राज्यों के संभागीय एवं जिला प्रमुखों की वर्चुअल बैठक रखी जा रही है।
इस बैठक में बिलासपुर के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, सरगुजा की संभागायुक्त सुश्री जेनेविना किण्डो, शहडोल के संभागायुक्त श्री नरेश पॉल, तीनों संभागों के पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य वन संरक्षक, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, कोरिया, अनूपपुर व मुंगेली जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, इन जिलों के आबकारी उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उपस्थित रहेंगे।