शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में संचालित कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिसटेंट, आशुलिपि एवं सचिवालय सहायक हिन्दी, वेल्डर, फिटर, विद्युतकार, ड्राइवर कम मेकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय में प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर ने बताया कि वर्ष 2020-21 एवं 2020-22 में रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 18 सितम्बर से 23 सितम्बर 2020 तक पोर्टल ओपन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in में निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।