Home News राजस्व मंत्री का दौरा कार्यक्रम

राजस्व मंत्री का दौरा कार्यक्रम

459
0

रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 12 एवं 13 सितम्बर को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री जयसिंह अग्रवाल 12 सितंबर को सवेरे 9.00 बजे कोरबा से कार द्वारा गौरेला के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरेला आगमन के पश्चात 12.30 बजे जोगीसार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2.00 बजे ग्राम बस्तीबगरा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3.00 बजे यहां पर कृषि, राजस्व एवं विद्युत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और स्थानीय लोगों से मेल-मुलाकात के बाद शाम 5.00 बजे गौरेला के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री अग्रवाल रात्रि विश्राम गौरेला में करेंगे। 

    राजस्व मंत्री 13 सितंबर को सवेरे 10.30 बजे गौरेला में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, वे वहां से गोरखपुर जाएंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद गंगनई में नेचर कैम्प में भाग लेंगे। इसके बाद 1.30 बजे दानीकुंडी में वन विभाग द्वारा आयोजित सामुदायिक वन संसाधन अधिकार कार्यशाला में शामिल होने के बाद वहां से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।