कोरोना के सोमवार को रायपुर में 190 समेत प्रदेश में 404 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में दाे और राज्य के अलग-अलग जिलों में छह लाेगाें की काेराेना से माैत हाे गई। रायपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 79 हो गई है। वहीं प्रदेश में 151 मरीजों की जान गई है। वन मंत्री मो. अकबर के परिवार के 5 और उनके संपर्क में आए 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसी बीच भाटापारा के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा व प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पीए समेत जिले में 32 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या 16,025 पहुंच गई है। एक्टिव केस 5,277 है। स्वस्थ होने के बाद 363 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10,598 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 4.27 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है। रविवार को वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। वन मंत्री, उनके भाई, बेटा व बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रविवार को 32 सैंपल जांच के लिए कालीबाड़ी लैब भेजा गया था। सोमवार को उनके संपर्क में आए 20 लोगों का सैंपल और भेजा गया है।
अब तक प्रदेश में 6,801 व रायपुर में 2,659 मरीज मिल चुके हैं। यह कुल मरीजों का 39 फीसदी है। रायपुर में मार्च से अब तक 5606 पॉजिटिव मिल चुके हैं। 2,232 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए लोगों को सैंपल देने के की अपील की जा रही है। डाॅक्टरों के अनुसार इसके बावजूद लोग सैंपल देने से हिचकिचा रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना जांच के बाद अब लोगों को मोबाइल फोन पर रिपोर्ट भेजी जा रही। इससे लोगों की रिपोर्ट के लिए परेशानी दूर होगी। स्वास्थ्य विभाग व आईटी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। साेमवार को कुछ लोगों को रिपोर्ट भेजना भी शुरू कर दिया गया है। विभाग की मंशा है कि जांच रिपोर्ट लेने के लिए किसी संदिग्ध को अस्पताल न जाना पड़े। पहले केवल पॉजिटिव आने वाले लोगों को फोन कर जानकारी दी जाती थी। नेगेटिव रिपोर्ट वालों को अस्पताल जाना पड़ता था।
रायपुर में 2 समेत 6 की गई जान
सोमवार को रायपुर के पंडरी में 65 वर्षीय व्यक्ति की अंबेडकर व टाटीबंध के 55 वर्षीय मरीज की एम्स में मौत हो गई। दुर्ग के खुर्सीपार में दो व सुपेला में एक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो पुरुष व एक महिला शामिल हैं। महासमुंद जिले के दर्रीपारा बसना के 46 वर्षीय पुरुष की एम्स में मौत हुई। इन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत के साथ अन्य बीमारियां थी। प्रदेश में अब तक दूसरी बीमारियों से पीड़ित 107 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि 42 लोगों की मौत का कारण केवल कोरोना बताया गया है।
रायपुर में 9 स्थानों पर फ्री जांच, न भटकें
राजधानी में एम्स, अंबेडकर अस्पताल में आरटीपीसीआर किट से फ्री में जांच की जा रही है। इसके अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों चंगोराभाठा, खोखोपारा, भनपुरी, हीरापुर, लाभांडी व शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग में स्थित बाल आश्रय स्थल में कोरोना की जांच की जा रही है। कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल में भी जांच के लिए सैंपल दिया जा सकता है। सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक इन सेंटरों में पहुंचकर सैंपल दे सकते हैं।