Home News छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की विभागीय समस्या को दूर करने के लिए डीजीपी...

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की विभागीय समस्या को दूर करने के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी प्रत्येक पुलिस कर्मचारी और उनके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए रूबरू हो सकेंगे…

22
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की विभागीय समस्या को दूर करने के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी प्रत्येक पुलिस कर्मचारी और उनके परिजनों से रूबरू होंगे।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने मोबाइल नंबर जारी कर कहा है कि इस नंबर पर कोई भी पुलिसकर्मी और उनके परिजन वीडियो कॉल पर अपनी समस्या से उन्हें रूबरू करा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई है। ट्विटर पर किये गये पोस्ट में लिखा है कि डीजीपी डीएम अवस्थी से पुलिसकर्मी और उनके परिजन समस्याओं को लेकर सीधे वीडियो कॉल के जरिए रूबरू हो सकेंगे।

इस सुविधा को स्वतंत्रता दिवस से शुरू किया जा रहा है। वे अपनी समस्याओं से संबंधित जानकारी मोबाईल नंबर 9479194990 पर वाट्सअप कर सकते हैं।