Home News पिता को मिला बेशकीमती हीरा तो पुत्र ने रची खुद के अपहरण...

पिता को मिला बेशकीमती हीरा तो पुत्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, फिर पुलिस ने भी आजमाया फिल्मी तरीका…

21
0

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले अंतर्गत बृजपुर थाना क्षेत्र में पुत्र ने अपने पिता से बड़ी रकम ऐंठने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच दी। आरोपी ने करीब 6 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया।

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक आदिवासी युवक के अपहरण का मामला सामने आया था । युवक पहले तो घर से गायब हो गया फिर आवाज बदलकर अपने परिवार वालों को फोन लगाकर अपने ही अपहरण के लिए फिरौती की मांग की। परिजनों ने अपहरणकर्ता की धमकी की परवाह ना करके मामले की जानकारी बृजपुर पुलिस को दे दी।

पुलिस ने जब युवक की सरगर्मी से तलाश की तो तकरीबन 6 घंटे बाद ही उसे एक सुराग हाथ लगा। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने अपहरित युवक को बरामद कर लिया । अपहृत युवक से जब पूछताछ की गई तो युवक ने अपहरण करने वालो के जो नाम बताए उनके मोबाइल नंबरों को सायबर सेल से ट्रेस किया गया तो पता चला कि सभी की लोकेशन अलग- अलग है, जिसके बाद पुलिस को युवक पर ही शक हुआ, अपहरित युवक से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें अपहरित आदिवासी युवक ने बताया कि उसने अपने पिता से रकम वसूलने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची थी।

स्थानीय लोगों की मानें तो युवक के पिता को बीते दिनों एक बेशकीमती हीरा मिला है, जिसे युवक के पिता के द्वारा ब्लैक मार्केट में बेचा गया था। युवक ने पिता इस रकम में से हिस्सा मांगा था, मांगने के बावजूद रकम नहीं मिलने पर युवक नाराज हो गया था, इसके बाद युवक ने अपने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने हीरा मिलने की बात पर फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया है। पुलिस ने पूरे  मामले की जांच की बात कही है।