सावन का दूसरा हफ्ता लगभग सूखा निकलने के शनिवार रात से प्रदेश में भादो की पहली झड़ी लगी और रुक-रुककर लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ का अधिकांश हिस्सा लबालब हो गया। रविवार को बस्तर, रायपुर-दुर्ग और बिलासपुर संभागों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं धमतरी में करीब 11 घंटे में 5 इंच बारिश हुई । नेशनल हाइवे-30 सहित अंदरूनी सड़कों पर 4 फीट तक पानी भरा रहा। इसकी वजह से लोग जाम में भी फंसे रहे। वहीं गंगरेल सहित सहायक बांध सोंढूर, दुधावा व मॉडमसिल्ली में पानी की आवक भी बढ़ गई है।
इसलिए बारिश: मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में सक्रिय चक्रवात के असर से प्रदेश में घने बादल छाए हैं और बरस रहे हैं। सोमवार को रात तक झड़ी का असर रहने के अासार हैं। कहीं-कहीं भारी और अतिभारी वर्षा की चेतावनी भी दी गई है। साथ ही बस्तर के कुछ इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।