Home News हम सब भारतवासी मूलनिवासी विषय पर शाम 6 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी का...

हम सब भारतवासी मूलनिवासी विषय पर शाम 6 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, पूर्व विधायक चंपादेवी पावले रखेंगी अपना पक्ष

17
0

रायपुर: 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासियों के हितों की रक्षा करने के लिए एक कार्यदल गठित किया था, जिसकी बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई थी। उसी के बाद से यूएनओ ने अपने सदस्य देशों को प्रतिवर्ष 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर द नैरेटिव ने 8 से 12 अगस्त तक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है। संगोष्ठी का विषय ‘हम सब भारतवासी…मूलनिवासी’ रखा गया है। संगोष्ठी में आज 8 अगस्त, शनिवार को शाम शाम 6 बजे पूर्व विधायक चंपादेवी पावले अपना पक्ष रखेंगी। इस दौरान चंपादेवी पावले ‘हम सब भारतवासी…मूलनिवासी’ पर अपना पक्ष रखेंगी।