अयोध्या: 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के लिए तैयारी जोरों पर है। पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाई जा रही है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और कोरोना वॉरियर्स की तैनाती की गई है। राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले आज सावन के आखिरी सोमवार पर अयोध्या में राम की पौड़ी ‘यज्ञशाला’ में हवन किया गया है।
वहीं सरयू के तट पर पुजारियों ने आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां मौजूद पूरे लोगों ने एक बार फिर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए।