जांजगीर। जांजगीर में 25 दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है, इन दुकानदारों की दुकानें तय वक्त के बाद खुली पायी गईं थी। जिसके बाद तहसीलदार की टीम ने दुकानों को सील कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुकानों को तय समय तक खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।
तहसीलदार की टीम ने दुकानों को सील करने के अलावा दुकानदार और ग्राहकों के मास्क नहीं पहनने पर भी जुर्माना लगाया है। जिले के बलौदा नगर पंचायत का मामला है।
बता दें कि प्रशासन के सख्त हिदायतों के बाद भी दुकानों में जमकर लापरवाही की जा रही है जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है।